Pulsar के शैकीनों के लिए बुरी खबर, कीमतों में हुआ इजाफा

Tuesday, Jun 06, 2017 - 05:56 PM (IST)

नई दिल्लीः 4-व्हीलर कंपनियों के बाद अब 2-व्हीलर कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी बाइक की कीमतों को बढ़ाने का फैसला किया है। कंपनी ने बाइक Dominar 400 की कीमतें 999 रुपए बढ़ाई है। वहीं, पल्सर के दाम 1001 रुपए तक बढ़ाए है। इस बढ़ोत्‍तरी के बाद बजाज डोमिनर के स्‍टैंडर्ड वर्जन की कीमत 1.39 लाख रुपए(एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) हो गई है।वहीं एबीएस के साथ Dominar  400 की कीमत 1.53 लाख(एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) हो गई है। इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में बाइक की कीमतें 3000 रुपए बढ़ा दी थीं। माना जा रहा है कि कंपनी जल्द अन्य बाइक की कीमतों में भी इजाफ कर सकती है। खासकर डिस्कवर, एवेंजर, प्लेटिना के दाम बढ़ाने को लेकर फैसला किया जा सकता है।

ये हैं नई कीमतें
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद  बजाज पल्सर 150 की कीमतें बढ़कर 75604 (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रुपए हो गई है वहीं, 180cc वाली पल्सर की कीमतें 80546 (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रुपए और 200cc वाली पल्सर के दाम बढ़कर 1.21 लाख हो गए है। पल्सर नॉन ABS वेरिएंट की कीमतें 1.22 लाख रुपए हो गई है। पल्सर NS 200 की कीमतें बढ़कर 97452 रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली), पल्सर 220 F की कीमतें बढ़कर 91201 रुपए हो गई है। यह भी पढ़े: बजाज ऑटो-कावासाकी होंगे अलग, 1 अप्रैल से खत्‍म हो जाएगी पार्टनरशि‍प

मई में बिक्री 10 फीसदी गिरी
मई में बाजाज ऑटो की कुल बिक्री 10 फीसदी की गिरावट के साथ 3.14 लाख वाहन रही है, जबकि  2016 में कंपनी ने कुल 3.48 लाख वाहन बेचे थे। बजाज ऑटो की कुल घरेलू बिक्री 15 फीसदी की गिरावट के साथ 1.74 लाख वाहन रही है जबकि कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 2.04 लाख वाहन बेचे थे। मई में बजाज ऑटो ने 1.4 लाख वाहनों का एक्सपोर्ट किया जबकि मई 2016 में कंपनी ने 1.43 वाहनों का एक्सपोर्ट किया था। 

Advertising