बाबा रामदेव की एक और सैक्टर में ऐंट्री, लांच किया अपना धार्मिक चैनल

Thursday, Aug 10, 2017 - 06:28 PM (IST)

नई दिल्लीः योग के बाद एफ.एम.सी.जी. सैक्टर में कोहराम मचाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव अब नए वेंचर की तरफ कदम बढ़ा रहे हैं। रामदेव ने बुधवार को एक नए धार्मिक चैनल की शुरुआत की। इस चैनल का नाम 'वैदिक' रखा गया है। खुद योग गुरु ने ट्विटर पर इसका ऐलान करते हुए बताया कि वैदिक चैनल लॉन्च किया। अब लोग अपने घरों पर ही वेद, दर्शन, उपनिषद, रामायण, महाभारत और गीता का ज्ञान ले सकेंगे।'

लोगों ने दी शुभकामनाएं
योग गुरु के ऐलान के बाद ट्विटर पर कई लोगों ने उन्हें नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि पिछले दिनों एम.एम.सी.जी. सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी कोलगेट ने भी माना था कि बाबा रामदेव की पतंजलि से उनकी कंपनी को कड़ी टक्कर मिल रही है। बाबा रामदेव कुछ महीनों बाद देशभर में अपने कपड़े के स्टोर खोलने वाले है। बता दें कि पिछले दिनों एम.एम.सी.जी. सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी कोलगेट ने भी माना था कि बाबा रामदेव की पतंजलि से उनकी कंपनी को कड़ी टक्कर मिल रही है। कंपनी के सी.ई.ओ. इयान कुक ने कहा था, 'इंडिया में पतंजलि अपने कारोबार को बेहद राष्ट्रवादी नजरिए से पेश करती है। 
 

Advertising