5 रुपए की गोली बदल देगी जीवन

Friday, Feb 12, 2016 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्लीः अब तक 6 करोड़ लोगों को अपने चपेट में लेने वाली मधुमेह रोगियों (टाईप-2) के लिए आयुर्वेद के हवाले से राहत भरी खबर है। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) ने पहली बार स्वदेशी आयुर्वेदिक दवा लांच की है, जो टाईप-2 मधुमेह (डायबिटीज) पर प्रभावी है। बताया गया है कि इस दवा की एक गोली की कीमत 5 रुपए होगी। दवा को वैज्ञानिक ने न केवल मान्यता दी है, बल्कि इसे सुरक्षित और प्रभावी बताया है। वहीं भारत सरकार ने भी नई दवा के उपयोग की स्वीकृति दे दी है। बीजीआर-34 नाम की इस आयुर्वेदिक औषधि को राष्ट्रीय वनस्पति अनुंसधान संस्थान (एनबीआरआई) और सुगंधित पौधों के लिए केंद्रीय संस्थान (सीआईएमएपी) ने एक साथ मिलकर विकसित किया है। सीएसआईआर-एनबीआरआई के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक एके एस रावत के अनुसार भारत में 6.5 करोड़ आबादी मधुमेह की चपेट में हैं।

 

खासियत

* टाईप-2 मरीजों पर असरदार

* सस्ती और प्रभावी

* डायबिटीज की पहली स्वदेशी दवाई

* वैज्ञानिक तौर पर मान्यता प्राप्त औषधि 

* भारत सरकार द्वारा स्वीकृत (अप्रूव्ड)

* इंसुलिन की नहीं पड़ेगी जरूरत

* एलोपैश के साथ भी कर सकते हैं सेवन

* दैनिक तौर पर 500 मिग्रा. की 2 गोलियों का सेवन करना होगा

 

शोध से लेकर परीक्षण तक का सफर 

* डेढ़ वर्ष तक चला शोध कार्य

* आयुर्वेद की 500 जड़ी-बूटियों का बेहद बारीकी से किया गया अध्ययन

* इनमें से 4 प्रमुख जड़ी-बूटियों का चयन किया, जिससे औषधि तैयार की गई

* औषधि में प्रमुखता से किया गया है गुलमड़ का प्रयोग

* 1000 मरीजों पर परीक्षण के बाद 67 प्रतिशत मिला नतीजा

* दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कर्नाटक के मरीजों पर किया गया परीक्षण

* उत्तर-भापत में लांच हो चुकी है दवा

 

Advertising