बिक सकता है Axis Bank, इस बैंकर के पास है खरीदने का शानदार मौका

Thursday, Apr 12, 2018 - 04:34 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के प्राइवेट सेक्टर के तीसरे सबसे बड़े एक्सिस बैंक की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। पहले तो रिजर्व बैंक के सवाल उठाने के बाद एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा का कार्यकाल घटाकर 7 महीने कर दिया गया। वहीं, दूसरी और बैंक के बिकने की खबरें भी तेज हो गई हैं। हालांकि, इसका जिक्र एक रिपोर्ट में किया गया है।

उदय कोटक के पास शानदार मौका
जापान की ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है कि एशिया के अमीर बैंकर उदय कोटक के लिए बैंक को खरीदने का शानदार मौका बना है क्योंकि शिखा 7 महीने तक ही इसकी सीईओ रहेंगी। उदय कोटक प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक के प्रमुख हैं।

नए बैंक के पास होंगी सबसे ज्यादा ब्रांचें
अगर दोनों का मर्जर होता है तो उसके बाद बनने वाले बैंक के पास 5,760 ब्रांच होंगी। इतनी ब्रांच देश के किसी प्राइवेट सेक्टर बैंक के पास नहीं है। आईसीआईसीआई बैंक के पास 4,860 ब्रांच हैं। मर्जर के बाद बैंक की लोन बुक 6.16 लाख करोड़ रुपए हो जाएगी, जो एचडीएफसी बैंक की 6.31 लाख करोड़ की लोन बुक से कुछ ही कम होगी।

Supreet Kaur

Advertising