Axis Bank के शेयर में बड़ी गिरावट

Sunday, Oct 22, 2017 - 11:24 AM (IST)

मुम्बई: निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट 24 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट है। एक्सिस बैंक के शेयर में बुधवार को 9.4 प्रतिशत की गिरावट आई। यह गिरावट कई ब्रोकरेज कम्पनियों ने बैंक के सितम्बर तिमाही नतीजों में संपत्ति की गुणवत्ता में खराबी के बाद बैंक के मूल्यांकन में कमी के बाद देखने को मिली। नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पर बैंक का शेयर 475.15 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। ये भाव 1 फरवरी को देखे गए थे लेकिन बैंक के शेयर में तेज गिरावट 24 अगस्त, 2015 के बाद देखने को मिली।

बैंक का शेयर एन.एस.ई. पर 478.70 रुपए पर कारोबार कर रहा था। एक्सिस बैंक में आई गिरावट का असर दूसरे बैंकों के शेयर पर भी दिखाई दिया। देना बैंक में 6.1 प्रतिशत, यस बैंक में 2.5 प्रतिशत, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 2.3 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 1.7 प्रतिशत, आई.डी.एफ.सी. बैंक 1.4 प्रतिशत, बैंक ऑफ  बड़ौदा 1.2 प्रतिशत, इंडियन ओवरसीज बैंक 1.1 प्रतिशत व पंजाब नैशनल बैंक 1.1 प्रतिशत लुढ़क कर कारोबार करते नजर आए।

Advertising