Axis Bank का मुनाफा बढ़ा, ब्याज आय में भी हुई वृद्धि

Tuesday, Oct 17, 2017 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्लीः  वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 35.5 फीसदी बढ़कर 432.4 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 319 करोड़ रुपए रहा था।

बैंक की ब्याज आय बढ़ी
वित्त वर्ष 2018 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 0.6 फीसदी बढ़कर 4540 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4514 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक का ग्रॉस एनपीए बढा
तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.03 फीसदी से बढ़कर 5.9 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 2.30 फीसदी से घटकर 3.12 फीसदी रहा है।

नेट इंटरेस्ट मार्जिंन घटा
तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिंन 3.63 फीसदी से घटकर 3.45 फीसदी रहा है। रुपये में बात करें तो तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 22031 करोड़ रुपए से बढ़कर 27402 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 9766 करोड़ रुपए से बढ़कर 14052 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक की प्रॉविजनिंग 2341.9 रुपए के मुकाबले 3140 करोड़ रुपए रही है। जबकि, वित्त वर्ष 2017 की दूसरी तिमाही में एक्सिस बैंक ने 3622.7 करोड़ रुपए की प्रॉविजनिंग की थी।     

Advertising