एक्सिस बैंक ने पात्र संस्थागत खरीदारों को शेयर बेचकर 10,000 करोड़ रुपए जुटाए

Tuesday, Aug 11, 2020 - 12:22 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के बैंक एक्सिस बैंक ने मंगलवार को बताया कि उसने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) को शेयरों का आवंटन कर 10,000 करोड़ रुपए जुटा लिए हैं। एक्सिस बैंक ने पिछले सप्ताह अपने 15,000 करोड़ रुपए के प्रस्तावित पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के लिए 442.16 रुपए प्रति इक्विटी शेयर का न्यूनतम मूल्य तय किया था। 

एक्सिस बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में कहा है, ‘‘बैंक के पूर्णकालिक निदेशकों की समिति ने मंगलवार को हुई बैठक में 23,80,38,560 इक्विटी शेयरों की 420.10 रुपए प्रति शेयर के मूल्य (418.10 रुपए प्रति शेयर के प्रीमियत सहित) पर आवंटन को लेकर विचार करते हुए मंजूरी दे दी।'' यह न्यूनतम मूल्य 442.19 रुपए प्रति शेयर में पांच प्रतिशत की छूट के साथ जारी किया गया है। इन शेयरों का सफल पात्र संस्थागत खरीदारों को आवंटन कर कुल मिलाकर 10,000 करोड़ रुपए की पूंजी जुटा ली गई। 

बैंक के निदेशक मंडल ने पिछले महीने 15,000 करोड़ रुपए के कोष जुटाने की योजना को मंजूरी दी थी। बैंक के क्यूआईपी को उस शेयरधारकों ने 31 जुलाई 2020 को हुई वार्षिक आम बैठक में शेयरधारकों की मंजूरी मिल गई थी। 

jyoti choudhary

Advertising