एक्सिस बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 10% बढ़कर 5,863 करोड़ रुपए पर

Wednesday, Oct 25, 2023 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 5,863 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है। बैंक ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक्सिस बैंक ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,329 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान उसका डूबे कर्ज के लिए प्रावधान बढ़कर 815 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 550 करोड़ रुपए था।

एक्सिस बैंक की कुल आय समीक्षाधीन तिमाही के दौरान बढ़कर 31,660 करोड़ रुपए हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 24,094 करोड़ रुपए थी। बैंक की शुद्ध ब्याज आय (एनआईआई) 19 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 12,315 करोड़ रुपए हो गई। एक्सिस बैंक के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ चौधरी ने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारी अस्थिरता के बावजूद भारत की कहानी मजबूत बनी हुई है। ‘‘त्योहारी सीजन में हमें मांग में वृद्धि देखने को मिल रही है। हमें अपने सभी कारोबारी खंडों में अच्छी वृद्धि की उम्मीद है।'' 

jyoti choudhary

Advertising