एक्सिस बैंक को पहली बार तिमाही घाटा, नैट इनकम घटी

punjabkesari.in Saturday, Apr 28, 2018 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली: एक्सिस बैंक को 31 मार्च को खत्म हुई तिमाही में 2,188.74 करोड़ रुपए का कुल घाटा हुआ है। इसी तिमाही में पिछले वित्त वर्ष निजी बैंक एक्सिस ने 1,225.10 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। बैंक की नैट इंकम 3.6 प्रतिशत गिरकर 4,730 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। 1998 में लिस्ट होने के बाद से यह पहली बार है कि एक्सिस बैंक को घाटा हुआ हो।

एन.पी.ए. बढ़कर 6.77 प्रतिशत पर पहुंचा
मार्च तिमाही के अंत में एक्सिस बैंक के एन.पी.ए. बढ़कर कुल लोन के 6.77 प्रतिशत हो गए। कुल लोन में एन.पी.ए. का प्रतिशत दिसम्बर तिमाही में 5.28 प्रतिशत था। बैंक का नैट एन.पी.ए. रेशो भी 2.5 से 3.4 प्रतिशत हो चुका है। एक्सिस बैंक के चीफ  फाइनैंशियल अफसर जयराम श्रीधरन ने बताया कि इस तिमाही के बैड लोन में पावर सैक्टर का हिस्सा 40 प्रतिशत है।

बैड लोन में वृद्धि और सी.ई.ओ. शिखा शर्मा को लेकर आर.बी.आई. की गाइडलाइंस के कारण लगातार खबरों में रहे एक्सिस बैंक के जनवरी-मार्च 2018 तिमाही के आंकड़े कमजोर रहने का अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था। एक्सिस बैंक का बैड लोन पिछली तिमाही के 2,811 करोड़ से बढ़कर मार्च तिमाही में 7,179 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News