Axis Bank ने लघु अवधि के ऋण की ब्याज दरों में की कटौती

Saturday, Jun 17, 2017 - 11:51 AM (IST)

नई दिल्लीः निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने कोष की सीमांत लागत पर आधारित ऋण की ब्याज दरों एमसीएलआर में 0-05 से 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है। यह दरें कल से प्रभावी होंगी। बैंक ने कहा कि एक्सिस बैंक ने लघु अवधि के ऋण पर एम.सी.एल.आर. को कम किया है जबकि एक वर्ष के ऋण पर एमसीएलआर को 8.25 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा है।

बैंक के एक दिन के रि पर ब्याज दर 0.10 प्रतिशत कम होकर 7.80 प्रतिशत, तीन महीने के रि पर 0.05 प्रतिशत टकर 8 प्रतिशत हो गई हैं। जबकि छह माह, दो साल और तीन साल की अवधि वाले रि पर ब्याज दर अपरिवर्तित क्रम 8.15 प्रतिशत, 8.30 प्रतिशत और 8.35 प्रतिशत रखी हैं। बैंक हर महीने एम.सी.एल.आर. की समीक्षा करते हैं। 

Advertising