एक्सिस बैंक का मुनाफा घटा, ब्याज आय बढ़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 10:20 AM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 16 फीसदी घटकर 1306 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा 1555.5 करोड़ रुपए रहा था।

बैंक की ब्याज आय में बढ़त
वित्त वर्ष 2018 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 2.2 फीसदी बढ़कर 4616 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एक्सिस बैंक की ब्याज आय 4516.9 करोड़ रुपए रही थी।

बैंक का ग्रॉस एनपीए भी बढा
तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 5.04 फीसदी के मुकाबले 5.03 फीसदी रहा है। तिमाही दर तिमाही आधार पर एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 2.11 फीसदी से घटकर 2.3 फीसदी पर आ गया है। अगर रुपए में बात करें तो तिमाही आधार पर एक्सिस बैंक का ग्रॉस एनपीए 21,280 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,031 करोड़ रुपए हो गया है।

इसी तरह तिमाही आधार पर पहली तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट एनपीए 8626 करोड़ रुपए से बढ़कर 9766 करोड़ रुपए हो गया है। तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में एक्सिस बैंक का ग्लोबल नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.83 फीसदी से घटकर 3.63 फीसदी रहा है वहीं इसी अवधि में बैंक का डोमेस्टिक नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.11 फीसदी से घटकर 3.85 फीसदी हो गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News