वाहन भेजने के लिए जलमार्गों को अपनाएं आटोमोबाइल कंपनियांः गडकरी

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 04:24 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज वाहन विनिर्माता कंपनियों से अपील की कि वे अपने वाहनों की खेप को दूसरी जगहों तक भेजने के लिए तटीय जलमार्गों का इस्तेमाल करें। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री गडकरी ने यहां अशोक लैलेंड के ट्रकों के जलमार्ग के जरिए बांग्लादेश को निर्यात की शुरुआत की। मंत्री ने कहा कि सड़क के जरिए परिहवन महंगा है और इससे पर्यावरण प्रदूषण भी होता है तथा दुर्घटनाओं को जोखिम भी रहता है।

लागत और समय की होगी बचत
उन्होंने कहा, ‘यही कारण है कि हमने जलमार्गों व तटीय परिवहन का इस्तेमाल करने का फैसला किया है। इससे लागत घटेगी, समय बचेगा। यह पर्यावरण के लिए भी अच्छा है।’ उन्होंने नागपुर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी आटोमोबाइल विनिर्मातओं से अपील करता हूं कि वे अपने वाहनों की खेप  को जगह जगह पहुंचाने के लिए यथा संभव जलमार्गों का उपयोग करें।’ मंत्री ने वहीं से अशोक लैलेंड के 185 ट्रकों की खेप को चेन्नई बंदरगाह से बांग्लादेश के मोंगला बंदरगाह के  लिए रवाना किया। यह खेप ‘रोरो’ के जरिए भेजी हर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News