BS-3 वाहनों की बिक्री पर रोक के फैसले का असर, ऑटो कंपनियों के स्टॉक्स में गिरावट

Wednesday, Mar 29, 2017 - 03:18 PM (IST)

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट के 1 अप्रैल से देशभर में बीएस-3 व्‍हीकल्‍स की बिक्री पर रोक के फैसला आने के बाद ऑटो कंपनियों के स्टॉक्स में 4 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट देश की सबसे बड़ी टूव्हीलर कंपनी हीरो मोटो के स्टॉक्स में आई। इसके अलावा अशोक लीलैंड, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स आदि कंपनियों के भी शेयर टूटे। हालांकि मारुति सुजुकी में मामूली गिरावट दर्ज की गई।

हीरो मोटो, अशोक लीलैंड के स्टॉक्स 4% टूटे 
- सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद हीरो मोटो का शेयर 4.26 फीसदी गिरकर 3186 रुपए पर आ गया। 
- अशोक लीलैंड का शेयर भी लगभग 4 फीसदी टूटकर 86 रुपए पर आ गया।
- इसके अलावा आयशर मोटर्स, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में भी लगभग 1 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। 
- हालांकि मारुति के स्टॉक्स पर इस फैसले का खास असर नहीं दिखा, जो फ्लैट रहा।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया यह आदेश 
सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को यह आदेश दिया। ऑटो मैन्‍युफैक्‍चरर्स की ओर से बीएस-3 व्‍हीकल्‍स की बिक्री में एक साल की राहत देने की पिटीशन पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। ऑटो बॉडी सियाम के अनुसार कंपनियों के पास करीब 8.2 लाख की इन्‍वेंटरी बीएस-3 व्‍हीकल्‍स की है। 

1 अप्रैल तक 8.9 लाख व्‍हीकल्‍स की इन्‍वेंटरी की उम्‍मीद
सोसाइटी ऑफ इंडि‍या ऑटोमोबाइल मैन्‍युफैक्‍चरर्स (सि‍आम) ने पूर्व में दावा कि‍या था कि‍ 1 अप्रैल 2017 तक 7.5 लाख टू-व्‍हीलर्स, 75 हजार कमर्शि‍यल व्‍हीकल्‍स, 45 हजार थ्री व्‍हीलर्स और 20 हजार पैसेंजर व्‍हीकल्‍स की पेंडिंग इन्‍वेंटरी रहने की उम्‍मीद है। 

Advertising