मिलों ने किया 8.25 लाख टन गेहूं आयात का समझौता

Monday, Sep 05, 2016 - 02:31 PM (IST)

नई दिल्लीः आटा मिलों ने ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, व यूक्रेन से 8.25 लाख टन गेहूं के आयात के लिए समझौता किया है। इन मिलों ने घरेलू उत्पादन में संभावित गिरावट को देखते हुए यह कदम उठाया है। मिलों का कहना है कि अगर सरकार गेहूं पर आयात शुल्क को मौजूदा 25 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करती है या इसे पूरी तरह समाप्त कर देती है तो वे और अधिक गेहूं आयात कर सकते हैं। 

रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष एम के दत्ता राज ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस व यूक्रेन से 8,25,000 टन गेहूं के लिए आयात सौदे पहले ही हो चुके हैं। ये सौदे जुलाई-अगस्त की अवधि में हुए। अब नए सौदे नहीं हो रहे।' निजी आटा मिलों ने पिछले साल भी ऑस्ट्रेलिया से लगभग 5 लाख टन गेहूं खरीदा था जो कि दशक में पहली बार था।   

Advertising