151 कमर्शियल प्रॉपर्टी की नीलामी करेगा DDA

Monday, Oct 29, 2018 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्लीः डीडीए अपनी पुरानी प्रॉपर्टी बेचेगा। डीडीए ने पहले चरण में ऐसी 151 कमर्शियल प्रॉपर्टी को नीलाम करने की तैयारियां कर ली हैं। रेट भी रिवाइज किए गए हैं और इनकी मरम्मत भी की गई है। कई जगहों पर इस तरह की प्रॉपर्टी मेंटिनेंस न होने की वजह से डीडीए के लिए समस्या बन गई है।

डीडीए की इन प्रॉपर्टी के लिए प्रदूषण के लिए काम कर रही एजेंसियां भी डीडीए को फटकार लगा रही हैं। इन जमीनों पर लोग कूड़ा डाल रहे हैं और उनमें आग तक लगाई जा रही है। हजारों की संख्या में व्यावसायिक संपत्तियां भी काफी जर्जर हो चुकी हैं। डीडीए को इस तरह की शिकायतें मिली हैं कि प्रापॅर्टी गिरी तो पड़ोस की बिल्डिंगों को भी नुकसान पहुंचेगा। 151 प्रॉपर्टी के बाद दूसरे चरण में इस तरह की 190 संपत्तियां नीलाम होंगी। यह नीलामी ई-ऑक्शन के जरिए की जाएगी। इससे डीडीए को राजस्व भी मिलेगा और अतिक्रमण और अवैध कब्जों से भी मुक्ति मिलेगी। इन संपत्तियों की नीलामी में भाग लेने के लिए सोमवार से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो चुका है। यह 12 नवंबर तक होगा।है।

Supreet Kaur

Advertising