टैक्सपेयर्स ध्यान दें! 5 दिन के भीतर फाइल करें इनकम टैक्स रिटर्न

Saturday, Jul 23, 2022 - 02:20 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2021-22 या एसेसमेंट ईयर 2022-23 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की तय तारीख 31 जुलाई 2022 है। इनग्रुप वाले व्यक्ति अगर तय तारीख तक अपना आयकर रिटर्न दाखिल नहीं करते हैं तो उसके बाद 1 अगस्त 2022  से IT रिटर्न दाखिल करने के लिए से लेट फीस का भुगतान करना होगा। इसलिए, टैक्सपेयर्स समय रहते ही अपना आईटीआर फाइल कर लें। आपको बता दें कि सरकार अब डेडलाइन बढ़ाने के मूड में नहीं हैं यानी 31 जुलाई के बाद कोई राहत नहीं दी जाएगी। 

31 जुलाई को है रविवार 

आपको बता दें कि आईटीआर फाइल करने की आखिरी तारीख में एक पेंच फंस रहा है। दरअसल, 31 जुलाई को रविवार है यानी इस दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में टैक्सपेयर्स को लास्ट डे का इंतजार नहीं करना चाहिए और इसी सप्ताह पांच दिन के भीतर अपना आईटीआर फाइल कर देना चाहिए। 

ITR फाइल कैसे करें?

  • घर बैठे आईटीआर फाइल करने के लिए आपको सबसे पहले https://eportal.incometax.gov.in/ पर जाना होगा
  • इसके बाद यहां यूजर आईडी और पासवर्ड देनी होगी। पासवर्ड डालने के बाद Continue ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • File Income Tax Return Option पर क्लिक करें और Assessment Year को सेलेक्ट कर लें।
  • फाइलिंग का ऑनलाइन मोड सिलेक्ट करें। इसके बाद ITR-1 या ITR-4 फॉर्म सेलेक्ट करें। 
  • सैलरीड व्यक्ति को ITR-4 फॉर्म सेलेक्ट करना होगा।
  • रिटर्न फॉर्म डाउनलोड करके इसमें फिलिंग टाइप पर 139(1) को सेलेक्ट करने के बाद एक फॉर्म खुल जाएगा जिसमें सारी जानकारी भर दें।
  • इसके बाद दी गई जानकारी को क्रॉस वेरिफाई करें और Submit कर दें। 
  • फॉर्म जमा होने के बाद आपके मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर इसका Confirmation मैसेज आएगा। 
     

jyoti choudhary

Advertising