यात्री पर हमलाः Air India ने विज्ञापन के जरिए Indigo को दिखाया आइना

punjabkesari.in Thursday, Nov 09, 2017 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्लीः विमानन कंपनी इंडिगो को यात्री पर हमले के मामले में कड़ी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा रहा है। इस बीच एयर इंडिया ने विज्ञापनों के माध्यम से इंडिगो पर निशाना साधते हुए यात्रियों को 'अनबिटेबल सेवा' (सुरक्षित सेवा) देने का वादा किया है।
PunjabKesari
इंडिगो के कर्मचारियों द्वारा यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया ने चुटकी लेते हुए सोशल साइट ट्विटर पर विज्ञापन जारी किए हैं। विज्ञापन में एयर इंडिया ने 'अनबिटेबल सेवा' (बिना के किसी नुकसान के सेवा) देने का वादा किया है, इस विज्ञापन में ‘बीट’ शब्द का रंग नीला है, जो कि इंडिगो का थीम कलर है। जबकि, दूसरे विज्ञापन में एयर इंडिया के व्यापार-चिह्न (ट्रेडमार्क) ‘महाराज’ को दिखाया गया है और लिखा गया है कि हम अपना हाथ सिर्फ नमस्ते करने के लिए उठाते हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को एक वीडियो सामने आया जिसमें दिखाया गया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर इंडिगो के कर्मचारी एक यात्री से मारपीट कर रहे हैं। यह घटना 15 अक्तूबर की है। इस घटना के बाद विमानन कंपनी ने यात्री से माफी मांगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News