नहीं कम हुआ करंसी का उपयोग, ATM से निकासी 22 फीसदी बढ़ी

Wednesday, Jun 20, 2018 - 10:53 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में डिजिटल पेमेंट्स को बड़े पैमाने पर अपनाए जाने के बावजूद करंसी का उपयोग कम नहीं हुआ है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों से पता चला है कि ऑटोमेटेड टेलर मशीन (एटीएम) से कैश निकासी अप्रैल में 22 फीसदी बढ़कर 2.6 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

POS मशीनों का भी बढ़ा प्रयोग
जानकारी के मुताबिक अप्रैल में देशभर में एटीएम में 75.9 करोड़ बार डेबिट कार्ड स्वाइप किए गए यानि सालभर पहले के मुकाबले 15 फीसदी की बढ़ोतरी। सालभर पहले आंकड़ा 66 करोड़ स्वाइप्स का था। इसके साथ ही पॉइंट ऑफ सेल्स टर्मिनल्स पर डेबिट कार्ड का उपयोग भी अप्रैल में बढ़कर 33.3 करोड़ पर पहुंच गया। इसमें सालभर पहले के 26.8 करोड़ से 24 फीसदी बढ़ोतरी हुई। इससे उलट अक्टूबर 2016 में पीओएस टर्मिनल्स पर डेबिट कार्ड केवल 14 करोड़ बार स्वाइप किए गए थे।

और बढ़ सकती है एटीएम निकासी
अर्थव्यवस्था में वृद्धि और सर्कुलेशन में ज्यादा कैश होने से एटीएम निकासी बढ़ने का अनुमान है। जानकारों के मुताबिक सर्कुलेशन में रहने वाली करंसी का करीब 1.6 गुना एटीएम से कैश विदड्रॉल होता है। करंसी सर्कुलेशन का लेवल अभी करीब 19 लाख करोड़ रुपए पर है। 

Supreet Kaur

Advertising