आज से बढ़ गई है ATM से कैश निकालने की लिमिट

Sunday, Jan 01, 2017 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: आज से नया साल शुरू हो गया है और आज से ही ए.टी.एम. से पैसा निकालने की सीमा भी बढ़ गई है। आज से आप ए.टी.एम. से प्रतिदिन 2,500 रुपए की जगह 4,500 रुपए तक निकाल सकते हैं। हालांकि बैंक से पैसे निकालने की सीमा में बदलाव नहीं हुआ है। बैंक और ए.टी.एम. मिलाकर हफ्ते में आप सिर्फ 24 हजार रुपए ही निकाल सकते हैं।

मिलेंगे 500 के नोट
वहीं थोड़ी राहत देने वाली खबर यह है कि अब आपको ए.टी.एम. में 500 के नोट ज्यादा मिलेंगे। रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को 500 के ज्यादा नोट देने का निर्देश दिया गया है। इसका मतलब ये है कि 2000 के नोट के खुले कराने के झंझट से भी अब आपको छुटकारा मिल सकता है। 

बैंकों का ध्यान अब देशभर में 500 रुपए के नए नोटों की सप्लाई बढ़ाने पर है जिससे कैश की कमी से निपटा जा सके। सरकार को उम्मीद है कि कैश की कमी, 2-3 हफ्तों में पूरी हो जाएगी जिससे लोगों को राहत मिलेगी।

आरबीआई ने दिया बयान
आर.बी.आई. ने देर शाम जारी एक बयान में कहा कि भारतीय नागरिक जो 9 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक विदेश में थे, वे इस सुविधा का लाभ 31 मार्च 2017 तक उठा सकते हैं और प्रवासी भारतीय जो इस अवधि के दौरान विदेश में थे, वे चलन से बाहर हुए अपने नोट 30 जून 2017 तक बदल सकते हैं।

मोदी सरकार ने देश से काला धन खत्म करने के लिए 8 नवंबर को नोटबंदी का ऐलान किया था और इसके साथ ही देश में 500-1000 के पुराने नोटों को चलन से बाहर किया था। इसके साथ ही बैंक और ए.टी.एम. से कैश निकालने की लिमिट भी तय की गई थी।

Advertising