बाबा रामदेव की इस कंपनी के शेयर का कमाल, एक साल में 70 गुना बढ़ा स्टॉक प्राइस

Saturday, Jun 20, 2020 - 09:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः खाद्य तेल कंपनी रुचि सोया हिंदुस्तान पेट्रोलियम, हिंडाल्को और बॉश से भी अधिक मूल्यवान हो गई है, जो अपने-अपने क्षेत्र की टॉप कंपनियों में से एक है। रूचि सोया के शेयर का भाव सालभर पहले 16.9 रुपए था जो शुक्रवार को 1,181 रुपए पर बंद हुआ, ये 52 सप्ताह का उच्च स्तर है। बीएसई के आंकड़ों के मुताबिक, शेयर का दाम 52 सप्ताह में एक बार 3.28 रुपए तक गया था। इस वर्ष अब तक, रुचि सोया का स्टॉक 70 गुना बढ़ गया है।

बता दें कि रुचि सोया, एक ऐसी कंपनी है जो एक साल पहले इंसॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (IBC) के दायरे में आई थी। इसके बाद पतंजलि आयुर्वेद ने इसे खरीद लिया था। अब इस कंपनी का बाजार पूंजीकरण लगभग 35,000 करोड़ रुपए हो गया है, जो बड़ी कंपनियों की तरह है। अब ये कंपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन में टाटा मोटर्स और टाटा स्टील को टक्कर दे रही है।

बाजार के विशेषज्ञों का कहना है कि योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण द्वारा संचालित पतंजलि द्वारा रुचि सोया के अधिग्रहण से कंपनी का भाग्य बदल जाएगा और उम्मीद है की ये कंपनी निवेशकों को फायदा पहुंचाएगी।

 

jyoti choudhary

Advertising