एशियाई बाजारों में कमजोरी, निक्केई में गिरावट

Monday, Sep 03, 2018 - 08:45 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एशियाई बाजार कमजोर नजर आ रहे हैं। हालांकि एसजीएक्स निफ्टी में बढ़त के साथ कारोबार होती दिख रहा है। वहीं शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में हुआ मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। यूएस-कनाडा के बीच ट्रेड बातचीत नहीं होने से मायूसी है। शुक्रवार तक दोनों देशों के ट्रेड विवाद सुलझाने थे। हालांकि यूएस-कनाडा के बीच आगे भी बातचीत जारी रहेगी।

एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 91 अंक यानि 0.40 फीसदी गिरकर 22774 के स्तर पर, हैंग सेंग 244 अंक यानि 0.88 फीसदी तेज गिरावट के साथ 22,774 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.14 फीसदी बढ़कर 11745 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.63 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में भी 0.37 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। ताइवान इंडेक्स 48.19 अंक यानि 0.44 फीसदी टूटकर 11015 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.56 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

Supreet Kaur

Advertising