एशियाई बाजारों में दबाव, डाओ लाल निशान में बंद

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 08:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेतों की बात करें तो एशियाई बाजारों की आज कमजोर शुरुआत हुई है। लेकिन एसजीएक्स निफ्टी हल्की बढ़त के साथ 11000 के पार निकल गया है। कल अमेरिकी मार्केट में दबाव दिखा था जिसके चलते डाओ लाल निशान में बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 और नैस्डैक भी लाल निशान में फिसल गए।

ट्रेड डील को लेकर बाजार में अनिश्चितता कायम है। हालांकि टार्गेट के अच्छे नतीजों से बाजार को सहारा मिला। रिटेल कंपनी टार्गेट के नतीजे उम्मीद से अच्छे रहे हैं। अमेरिकी बाजारों की चाल पर नजर डालें तो मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 13.07 अंक यानि 0.05 फीसदी की कमजोरी के साथ 25806.63 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 1.21 अंक यानि 0.02 फीसदी की गिरावट के साथ 7576.36 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 3.16 अंक यानि 0.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 2789.65 के स्तर पर बंद हुआ है।


एसजीएक्स निफ्टी 11000 के पार
जापान का बाजार निक्केई 123.18 अंक यानि 0.57 फीसदी की कमजोरी के साथ 21603.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 27.50 अंक यानि 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 11060.50 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.05 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 154.12 अंक यानि 0.53 फीसदी की बढ़त के साथ 29115.72 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 2175 के स्तर के करीब दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 0.34 फीसदी की मजबूती के साथ 10340 के आसपास कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 0.30 फीसदी बढ़कर 3063.37 के स्तर पर नजर आ रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News