यूएस-चीन ट्रेड वार से एशियाई बाजार गिरे

Monday, Jun 18, 2018 - 08:44 AM (IST)

नई दिल्लीः अमेरिका और चीन में ट्रेड वॉर गहराने से दुनियाभर के बाजार सहम गए हैं। निक्केई 0.8 फीसदी और एसजीएक्स निफ्टी 44 अंक नीचे कारोबार कर रहे हैं। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी गिरकर बंद हुए थे। अमेरिका में 10 साल की बॉन्ड यील्ड में गिरावट देखी गई है।

वहीं चीन, हांगकांग, ताइवान, इंडोनेशिया के बाजार आज बंद हैं। अमेरिका-चीन ने एक-दूसरे पर टैक्स थोप दिए हैं। अमेरिका ने चीन की 818 चीजों पर 25 फीसदी ड्यूटी लगाई हैं। वहीं, चीन ने भी जवाबी कार्रवाई में अमेरिका प्रोडक्ट्स पर 25 फीसदी (5000 करोड़ डॉलर) ड्यूटी लगाने का फैसला लिया है।

जापान का बाजार निक्केई 0.83 फीसदी की कमजोरी के साथ 22660 के पास, एसजीएक्स निफ्टी 47 अंक यानि 0.44 फीसदी गिरकर 10,7830 के स्तर पर, कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.81 फीसदी टूटकर कारोबार कर रहा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स आज 1.6 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

Supreet Kaur

Advertising