एशियाई और अमरीकी बाजारों में मजबूती, डाओ 132 अंक चढ़कर बंद

Tuesday, Oct 29, 2019 - 08:59 AM (IST)

नई दिल्लीः एशियाई बाजारों की शुरुआत आज मजबूती को साथ हुई है। SGX NIFTY में हल्की बढ़त पर कारोबार हो रहा है। निक्केई में भी 0.47 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। स्ट्रेट टाइम्स 0.81 फीसदी दी जोरदार बढ़त पर कारोबार कर रहा है। हालांकि हैंगसेंग में कमजोरी के साथ कारोबार हो रहा है। कोस्पी के साथ ही ताइवान और चीन के बाजर भी हरे निशान में नजर आ रहे हैं।

कल US मार्केट मजबूत बंद हुए थे। कल के कारोबार में S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा था। वहीं, डाओ 132 अंक चढ़कर बंद हुआ था। नैस्डेक 1 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहा था। US से चीन पर नरमी के संकेत मिले हैं। अमेरिका ने चीन के प्रोडक्ट पर छूट की समय सीमा बढ़ाने के संकेत दिए हैं। 1000 प्रोडक्ट पर टैरिफ छूट की डेडलाइन बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि 1000 प्रोडक्ट को 28 दिसंबर तक टैरिफ से छूट मिली है।

Supreet Kaur

Advertising