एशियाई और अमरीकी बाजारों में मजबूती, डाओ 319 अंक चढ़ा

Monday, Oct 14, 2019 - 08:55 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः एशियाई बाजारों में मजबूती के साथ कारोबार होता दिख रहा है। हालांकि SGX NIFTY में सुस्ती देखने को मिल रही है। शुक्रवार को अमेरिकी बाजार मजबूत बंद हुए थे। ट्रेड डील पर अच्छी खबर से Dow 319 अंक चढ़ा था। S&P 500 और Nasdaq भी 1 फीसदी से ज्यादा चढ़े थे। Apple के शेयर में 3 फीसदी का उछाल देखने को मिला था।

एशिया पर नजर डालें तो जापान का बाजार आज बंद है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 6.00 अंक यानि 0.05 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 11,315.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.37 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं हैंगसेंग 290.20 अंक यानी 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ 26,598.64 के स्तर पर नजर आ रहा है। कोरियाई बाजार कोस्पी 1.4 फीसदी की बढ़त के साथ 2,073.33 के स्तर पर दिख रहा है। वहीं, ताइवान का बाजार 178.79 अंक यानि 1.64 फीसदी की बढ़त के साथ 11,068.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि शांघाई कंपोजिट 45.26 अंक यानी 1.52 फीसदी की बढ़त के साथ 3,018.92 के स्तर पर दिख रहा है।

Supreet Kaur

Advertising