कोविड-19: एशिया-प्रशांत को हो सकता है विदेश से मनीआर्डर का 54.3 अरब डॉलर तक नुकसान

Monday, Aug 10, 2020 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्ली: एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने एक रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 महामारी के कारण एशिया प्रशांत क्षेत्र को विदेश से मनीआर्डर के रूप में आने वाले धन में वर्षिक आधार पर कुल 31.4 अरब डॉलर से 54.3 अरब डॉलर तक का नुकसान हो सकता है।

गौरतलब है कि एशिया-प्रशांत क्षेत्र के देशों का विश्व के प्रावासी कार्यबल में एक तिहाई हिस्सेदारी है। इन देशों के नागरिक साल में दूसरे देशों से अपनी कमाई का कुछ हिस्सा घर प्रेषित करते हैं। एडीबी ने कहा कि सरकारों को आर्थिक और सामाजिक परिस्थिति संभालनेके लिए नीतिगत उपायों को लागू करने की जरूरत है।

एडीबी ने ‘कोविड-19 का विकासशील एशिया में अंतरराष्ट्रीय प्रवास, धनप्रेषण और प्राप्तियों पर प्रभाव’ शीर्षक वाले अगस्त 2020 के सारांश में कहा कि कोविड-19 के चलते बड़ी संख्या में बेरोजगारी का असर दुनिया भर में परिवारों पर पड़ा है, लेकिन एशिया और प्रशांत के प्रवासी श्रमिकों पर इसका खासतौर से बुरा असर होगा। एडीबी के अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस क्षेत्र में 31.4 अरब अमरीकी डालर से लेकर 54.3 अरब अमरीकी डॉलर तक के मनीआर्डर या धनप्रेषण का नुकसान हो सकता है।


 

rajesh kumar

Advertising