ADB ने कहा, एशिया को बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर खर्च दोगुना करने की जरूरत

Tuesday, Feb 28, 2017 - 03:50 PM (IST)

मनीलाः एशियाई विकास बैंक (एडीबी) का मानना है कि एशिया और प्रशांत के विकासशील देशों को अपनी बुनियादी ढांचा जरूरतों को पूरा करने के लिए सालाना 1,700 अरब डॉलर या 2030 तक 26,000 अरब डॉलर का निवेश करने की जरूरत होगी, जिससे क्षेत्र की वृद्धि की रफ्तार को कायम रखा जा सके। यह 2009 के संशोधित अनुमान का दोगुना से अधिक है। एडीबी की आज जारी रिपोर्ट में 45 देशों को शामिल किया गया है। 

अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ बुनियादी ढांचा वृद्धि उल्लेखनीय रूप से बढ़ी है। इससे गरीबी कम हुई है और लोगों का जीवनस्तर सुधरा है लेकिन इसके बावजूद बुनियादी ढांचा क्षेत्र में अभी काफी कुछ करने की जरूरत है। इसमें कहा गया है कि 40 करोड़ से अधिक लोगों के पास अभी बिजली नहीं है। 30 करोड़ लोगों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध नहीं है। 1.5 अरब लोगों को साफ सफाई की बुनियादी सुविधाओं का अभाव है।   

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्षेत्र की कई अर्थव्यवस्थाओं में बंदरगाह, रेलवे और सड़कों की कमी है। इससे इन अर्थव्यवस्थाओं का बड़े घरेलू और वैश्विक बाजारों से संपर्क नहीं है। 

Advertising