एशिया बाजार कमजोर, एसजीएक्स निफ्टी पर दबाव

Tuesday, Jan 22, 2019 - 09:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः  ग्लोबल संकेतों की बात करें तो सोमवार को मार्टिन लूथर किंग जुनियर डे पर अमेरिकी बाजार बंद थे। उधर चीन में ग्रोथ घटने से यूरोपीय बाजारों पर दबाव दिखा है। वहीं, टेरेसा मे ने ब्रेक्सिट पर नई डील का प्रस्ताव दिया है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक आज से शुरु हो रही है। इस बीच क्रूड में मजबूती देखने को मिल रही है और ब्रेंट 63 डॉलर प्रति बैरल के करीब नजर आ रहा है।

उधर एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में कमजोरी देखने को मिल रही है। एजीएक्स निफ्टी में भी हल्की गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। जापान का बाजार निक्केई 8.27 अंक यानि 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 20,710 के स्तर के आसपास पर कारोबार कर रहा है। वहीं, हैंग सेंग 107.24 अंक यानि करीब 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 27090 के स्तर पर कारोबार कर रहा है जबकि एसजीएक्स निफ्टी 07.50 अंक यानि 0.07 फीसदी की कमजोरी के साथ 10955 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.51 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.24 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है। ताइवान इंडेक्स 19.26 अंको यानि 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 9870 पर दिख रहा है। उधर शंघाई कम्पोजिट 0.49 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है।

Isha

Advertising