BS-6 इंजन विकसित करने के लिए अशोक लेलैंड ने मिलाया हीनो के साथ हाथ

Monday, Nov 27, 2017 - 04:36 PM (IST)

नई दिल्लीः हिंदुजा समूह की कंपनी अशोक लेलैंड ने आज कहा कि उसने बीएस-6 मानक के अनुरूप इंजन विकसित करने के लिए जापान की कंपनी हीनो के साथ समझौता किया है। अशोक लेलैंड ने अपने बयान में कहा कि इंजन के निर्माण के लिए कंपनियों ने पारस्परिक सहयोग समझौते (एम.सी.ए.) में प्रवेश किया है। समझौते के तहत अशोक लेलैंड यूरो-6 मानकों के लिए हीनो इंजन की तकनीक का उपयोग करेगा और वैश्विक परिचालन के लिए भारत में हीनो के इंजनों के कलपुर्जे खरीदेगा।

हीनो और अशोक लेलैंड के बीच इंजन उत्पादन के लिए साल 1986 से सहयोग समझौता है। ताजा एमसीए के तहत, दोनों कंपनियों को प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए डीजल इंजन में एक-दूसरे की ताकत का लाभ उठाने में मदद मिलेगी। भारत ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने के लिए यूरो-6 उत्सर्जन मानक के अनुरूप पेट्रोल व डीजल के उत्पादन की योजना है। वर्तमान में इनकी यूरो-4 श्रेणी का उपयोग हो रहा है।      
 

Advertising