नोटबंदी की स्थिति की समीक्षा, अरुण जेतली ने की बैंकरों के साथ बैठक

Tuesday, Dec 27, 2016 - 10:55 AM (IST)

नई दिल्ली: नोटबंदी के बाद की स्थिति की समीक्षा के लिए वित्त मंत्री अरुण जेतली ने सोमवार को बैंकरों के साथ बैठक की। इस बैठक में इंडियन बैंक एसोसिएशन (आई.बी.ए.) के प्रमुख तथा भारतीय स्टेट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक (पी.एन.बी.) सहित अन्य बैंकों के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

यह बैठक इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि नकदी निकासी की सीमा पर अंकुश की आखिरी तारीख 30 दिसंबर नजदीक आ रही है। साथ ही यह पुराने नोट जमा कराने की भी अंतिम तारीख है। समझा जाता है कि बैठक में इसकी वजह से ऋण गतिविधियों पर प्रभाव, डूबे कर्ज तथा आमदनी की स्थिति की भी समीक्षा की गई। साथ ही बैंकों से नकदी इधर उधर किए जाने तथा अन्य अनियमिताओं की भी चर्चा हुई। 

Advertising