अगले साल जून तक 4जी सेवाएं पेश करेगी आइडिया

Wednesday, Sep 30, 2015 - 10:45 AM (IST)

नई दिल्लीः देश की तीसरी सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी आइडिया ने कहा है कि वह जून 2016 तक 10 सर्किल में अपनी 4जी सेवाएं पेश करने के लिए बुनियादी ढ़ांचा स्थापित कर रही है। कंपनी ने कहा कि वह जल्द ही उन ऑपरेटरों को पकड़ लेगी जो अपनी 4जी सेवाएं पहले ही शुरू कर चुके हैं। 

आइडिया सेल्युलर के मुख्य कार्याधिकारी हिमांशु कपानिया ने विश्लेषकों के साथ बातचीत में कहा, ''''मैं अपने निवेशकों को बताना चाहता हूं कि हम बाजार की चाल की चाल के बारे में पता है। हम उन ऑपरेटरों से करीब 6 महीने पीछे हो सकते हैं जो अपनी 4जी सेवाएं पहले शुरू कर चुके हैं लेकिन हम जल्द ही उन्हें पकड़ लेंगे क्योंकि हम 4जी बुनियादी ढ़ांचा को तेजी से स्थापित कर रहे हैं।'''' 

सिटी ने रिलायंस जियो जैसे प्रमुख 4जी खिलाड़ी की सेवाएं जल्द शुरू होने के मद्देनजर कंपनी के शेयर की साख को घटाकर ''सेल'' श्रेणी में कर दिया। आइडिया ने 2016 के पहले 6 महीनों में अपनी 4जी सेवाएं शुरू करने की विस्तृत योजना पर बातचीत की।

कपानिया ने कहा, ''''हम अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी 4जी सेवाएं मुहैया कराएंगे। वह लगभग सभी अन्य खिलाडिय़ों की सेवाओं के अनुरूप होगी। हम ग्राहकों को बेहतर विकल्प चुनने का अवसर मुहैया कराएंगे।'''' उन्होंने कहा कि कंपनी 2जी, 3जी और 4जी साइटों के लिए पहले ही 6,500 करोड़ रुपए अलग रख चुकी है। 

आइडिया अपने 4जी ग्राहकों को विस्तृत सेवाओं की पेशकश करने के लिए आइडिया गेम्स, आइडिया म्युजिक, आइडिया मूवीज और काफी स्थानीय एवं क्षेत्रीय सामाग्री उपलब्ध कराएगी। इसके लिए उसने कई स्टार्ट-अप के साथ करार किया है ताकि 4जी उपयोगकर्ताओं को स्थान आधारित एप्पलीकेशन और अन्य विशेष सेवाएं मुहैया कराई जा सके।

दूरसंचार उद्योग पर नजर रखने वाले कई विश्लेषकों ने आइडिया की 4जी सेवाओं को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि हाई स्पीड मोबाइल इंटरनैट सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कंपनी के पास बेहतर गुणवत्ता वाला स्पैक्ट्रम उपलब्ध नहीं है। विशेषज्ञों का कहना है कि आइडिया मुख्य तौर पर 1800 मैगाहर्ट्ज बैंड में 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना बना रही है जबकि भारत और वैश्विक स्तर पर दूरसंचार कंपनियां 4जी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए 2100 मैगाहर्ट्ज बैंड का इस्तेमाल कर रही हैं। हालांकि कंपनी ने इन चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि वह 900 मैगाहर्ट्ज, 1800 मैगाहर्ट्ज और 2100 मैगाहर्ट्ज बैंड के अपने मौजूदा स्पैक्ट्रम पोर्टफोलियो के जरिए गुणवत्तायुक्त मोबाइल ब्रॉडबैंड सेवाएं मुहैया करा सकती है।

Advertising