प्रॉपर्टी बुकिंग पर बंपर डिस्काऊंट

Tuesday, Sep 22, 2015 - 02:22 PM (IST)

नई दिल्‍लीः फेस्टिव सीजन में डेवलपर्स ने सेल्स बढ़ाने के लिए प्रॉपर्टी पर छूट देनी शुरू कर दी है। नोएड़ा, दिल्ली, भिवाड़ी, लखनऊ, गाजियाबाद, गुड़गांव, बेंगलूर आदि में फ्लैट बुक कराने पर आपको कैश डिस्काउंट के साथ अन्य गिफ्ट भी मिल सकते हैं। किसी भी डेवलपर ने सीधे तौर पर प्रॉपर्टी की कीमत कम नहीं की है लेकिन वह कस्टमर को कैश डिस्काऊंट के साथ अट्रैक्टिव पेमेंट प्‍लान दे रहे हैं। 
 
दिल्‍ली-एनसीआर के कई बड़े डेवलपर्स ने 10 लाख रुपए तक का कैश डिस्‍काऊंट ऑफर दिया है। अजनारा, आम्रपाली, सुपरटेक, अंतरिक्ष ग्रुप, गौर संस इंडिया, गुलशन होम्‍स, प्रतीक, एवलॉन आदि डेवलपर्स बुकिंग करने वाले खरीददारों को कैश डिस्‍काउंट और अट्रैक्टिव पेमेंट प्‍लान ऑफर कर रहे हैं। अजनारा इंडिया 7 फीसदी बुकिंग के साथ 7 लाख रुपए का कैश डिस्‍काउंट ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कई डेवलपर्स गोल्‍ड क्‍वाइन, कार, फ्री क्‍लब मेंबरशिप, 32 इंच एलईडी टीवी, एसी, मॉड्यूलर किचन और फर्निश्‍ड बेडरूम का ऑफर दे रहे हैं।
 
अजनारा दे रहा 7 फीसदी की बुकिंग के साथ 7 लाख का कैश डिस्काऊंट
अजनारा इंडिया अपने अलग-ललग प्रोजेक्‍ट पर 7 लाख रुपए तक का कैश डिस्‍काउंट ऑफर दे रहा है। अजनारा इंडिया के एमडी प्रमोद गुप्‍ता ने बताया कि हम मात्र 7 फीसदी रकम लेकर बुकिंग कर रहे हैं। इसके साथ ही अगले 7 महीने में प्रोजेक्‍ट का पजेशन भी देंगे। अट्रैक्टिव पेमेंट प्‍लान के साथ हम 7 लाख रुपए तक का कैश डिस्‍काऊंट भी दे रहे हैं।
 
आम्रपाली दे रहा बुकिंग पर एश्‍योर्ड गिफ्ट
आम्रपाली ग्रुप हर नई बुकिंग पर एश्‍योर्ड 50 हजार रुपए का गिफ्ट वाऊचर दे रहा हैं। वहीं, 2बीएचके फ्लैट की बुकिंग पर 75 हजार रुपए और 3बीएचके फ्लैट पर 1.25 लाख रुपए का गिफ्ट वाऊचर ऑफर कर रहा है। इसके साथ ग्रुप नए बुकिंग करने पर मंथली लकी ड्रॉ में हिल्सा लेने का भी मौका दे रहा है। इसके तहत आप एसी, एलसीडी, टीवी, फिज, माइक्रोवेव आदि जीत सकते हैं। आम्रपाली ग्रुप के सीएमडी अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा में ज्‍यादातर खरीददार वैसे हैं, जो अपने रहने के लिए घर खरीद रहे हैं। त्‍यौहारी सीजन में हमेशा प्रॉपर्टी की बिक्री अधिक होती है।
 
सुपरटेक दे रहा 2 फीसदी पर बुकिंग का ऑफर
सुपरटेक 2 फीसदी पर बुकिंग का ऑफर दे रहा है। इस स्‍कीम में बुकिंग के समय खरीददार को 2 फीसदी रकम का भुगतान करना होगा और कुल कीमत की 8 फीसदी रकम अगले छह महीने में देनी होगी। 10 फीसदी रकम पजेशन पर और 80 फीसदी सबवेंशन स्‍कीम तक बैंक से लोन मिलेगा।
Advertising