तो यह फ्लाइट होगी दुनिया की सबसे लंबी

Monday, Sep 21, 2015 - 12:26 PM (IST)

नई दिल्लीः एयर इंडिया शीघ्र ही दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप कमर्शल फ्लाइट सर्विस शुरू करेगी। एयरलाइन की योजना एक-दूसरे से 14,000 किमी. की दूरी पर स्थित भारत के आईटी हॉटस्पॉट बेंगलूर और अमरीका के सैन फ्रांसिसको (एसएफओ) को सीधे जोड़ने की है। 

मौजूदा समय में सबसे लंबी नॉन स्टॉप कमर्शल उड़ान भरने का रिकार्ड ऑस्ट्रेलियाई एयरलाइन कॉन्टन के पास है जो अमरीका के डेलर्स फोर्ट वर्थ से सिडनी तक 13,730 किमी. की उड़ान भरती है।

अगले साल संयुक्त अरब अमीरात की एयरलाइन एमिरेट्स दुबई को पनामा सिटी से जोड़़ेगा जिसकी दूरी करीब 13,760 किमी. है। इराक और सीरिया के युद्ध संकट क्षेत्र से बचकर यह रूट बनाया जाएगा जिस कारण इसकी लंबाई बढ़ गई है।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, "हम अपनी बोइंग 777-200 लॉन्ग रेंज की एयरक्राफ्ट पर दिल्ली या बेंगलूर से सैन फ्रांसिसको तक नॉन स्टॉप उड़ान शुरू करने की योजना बना रहे हैं। इसके अलावा हम लंदन से अहमदाबाद के बीच सीधे एक उड़ान सेवा शुरू करने की भी योजना बना रहे हैं। इन दो शहरों के बीच उड़ान सेवा शुरू करने की बहुत ही ज्यादा मांग है।"

 

अगर एयर इंडिया बेंगलूर-सैन फ्रांसिसको को चुनता है तो दुनिया में यह सबसे लंबी नॉन स्टॉप कमर्शल उड़ान होगी। इस यात्रा में करीब 17 से 18 घंटे समय लगेगा। ये महत्वाकांक्षी उड़ान एयर इंडिया के नए चेयरमैन अश्विनी लोहाना द्वारा लिया जाने वाला पहला अहम फैसला होगा।

Advertising