गूगल ने प्रतिस्पर्धा आयोग के पास जमा कुछ दस्तावेज उपलब्ध कराने का अनुरोध कियाः CCI

Sunday, Sep 13, 2015 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) गूगल द्वारा कथित तौर पर प्रतिस्पर्धा-रोधी व्यवहार अपनाने के मामले की सुनवाई शुरू करने को तैयार है। एेसे में इंटरनैट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने एक ‘समग्र जवाब’ तैयार करने के लिए नियामक के पास जमा कुछ दस्तावेजों तक पहुंच की अनुमति मांगी है और माना जाता है कि उसने अपना जवाब दाखिल करने को और समय मांगा है।  
 
सूत्रों ने कहा कि इंटरनैट सर्च के परिणामों की रैंकिंग के मामले में अपनी मजबूत स्थिति का दुरपयोग करने का आरोप झेल रही गूगल ने इस मामले में जवाब देने के लिए दो महीने का समय देने का अनुरोध किया है। कंपनी द्वारा इस आधार पर और समय मांगा गया है कि जांच के दौरान महानिदेशक कार्यालय द्वारा इस्तेमाल किए गए कुछ दस्तावेज उसे उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इन दस्तावेजों में तीसरे पक्षों द्वारा दिए गए बयान शामिल हैं।  
 
संपर्क किए जाने पर गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चूंकि हम इस रिपोर्ट की अब भी समीक्षा कर रहे हैं, हमने सीसीआई से इस रिपोर्ट में संदर्भित दस्तावेजों व अन्य सूचनाओं तक पहुंच की अनुमति मांगी है, लेकिन हमें ये दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए हैं।’’ 
Advertising