जियोनी भारत में हैंडसेट बनाने में करेगी पांच करोड़ डॉलर का निवेश

Saturday, Sep 12, 2015 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली: चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जियोनी, जियोमी और मोटरोला की तरह भारत में हैंडसेट बनाने के लिए अगले तीन साल में पांच करोड़ डॉलर (करीब 330 करोड़ रुपए) का निवेश करेगी।   
 
कंपनी ने भारत में उत्पाद शुरू करने के लिए वैश्विक विनिर्माताओं फॉक्सकॉन तथा डिक्सॉन के साथ भागीदारी की है। जियोनी ने एक बयान में कहा ‘‘जियोनी अगले तीन साल में भारत में विनिर्माण पर पांच करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जियोनी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डिक्सॉन टेक्नोलाजीज और आंध्रप्रदेश में फॉक्सकॉन के संयंत्रों में विनिर्माण करेगी।’’   
 
फॉक्सकॉन, जियोनी के मौजूदा पोर्टफोलियो में से एफ सीरीज और पी सीरीज के फोन के विनिर्माण के साथ इस गठजोड़ शुरू करेगी।डिक्सॉन, जियोनी के लिए फीचर फोन और अन्य स्मार्टफोन बनाएगी। 
 
 
 
 
 
 
Advertising