केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा

Wednesday, Sep 09, 2015 - 02:12 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने आज सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत बढ़ौत्तरी को मंजूरी दे दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया।  केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सरकारी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में 6 प्रतिशत बढ़ौत्तरी को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस बढ़ौत्तरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता उनके मूल वेतन का 113 से बढ़कर 119 प्रतिशत हो जाएगा। यह बढ़ौत्तरी एक जुलाई से लागू होगी और इससे एक करोड़ से अधिक कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। 

जेतली ने कहा कि कुछ समय बाद सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें भी आनी हैं उसके मद्देनजर भी इस पर गौर किया जाएगा। इससे पहले सरकार ने अप्रैल में महंगाई भत्ता 6 प्रतिशत बढ़ाकर 113 प्रतिशत किया था। महंगाई भत्ते में बढ़ौत्तरी छठें वेतन आयोग की सिफारिशों के फार्मूले के अनुरूप होगी। इससे 48 लाख सरकारी कर्मचारी और 55 लाख पेंशनभोगियों को फायदा पहुंचेगा। सरकार ने सातवें वेतन आयोग का गठन किया हुआ है और मंत्रिमंडल ने पिछले महीने ही इसके कार्यकाल को 4 माह बढ़ाकर इस वर्ष के अंत तक किया है।

Advertising