कॉफी निर्यात 14 प्रतिशत बढ़ा

Sunday, Sep 06, 2015 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्लीः कॉफी बोर्ड के अनुसार भारत का कॉफी निर्यात चालू वित्त वर्ष की अप्रैल अगस्त की अवधि में 14 प्रतिशत बढ़कर 1.43 लाख टन हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 1.26 लाख टन था लेकिन इससे मूल्य प्राप्ति कम रही।  

बोर्ड के ताजा आंकड़ों के अनुसार वित्तवर्ष 2015-16 के अप्रैल से अगस्त की अवधि में निर्यात से प्राप्त होने वाला मूल्य घटकर 1,68,366 रुपए प्रति टन रह गया जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 1,70,352 रुपए प्रति टन की हुई था।  

हालांकि मूल्य के संदर्भ में कुल कॉफी निर्यात बढ़कर 2,414 करोड़ रुपए का हो गया जो पूर्व वर्ष की समान अवधि में 2,148 करोड़ रुपए था। 

निर्यात से प्राप्त होने वाली आय में गिरावट का मुख्य कारण ब्राजील में मुद्रा अवमूल्यन की प्रतिक्रिया में वैश्विक कीमतों में गिरावट आना था। भारत ''इंस्टैंट कॉफी'' के अलावा अरबिका और रोबस्टा दोनों किस्म की कॉफी का निर्यात करता है। भारत से कॉफी निर्यात का मुख्य गंतव्य इटली, जर्मनी, तुर्की, रूसी महासंघ और बेल्जियम के अलावा कई अन्य देश हैं।

Advertising