लगातार तीसरे दिन गिरा बाजार

Wednesday, Sep 02, 2015 - 04:49 PM (IST)

मुंबईः चीन की विनिर्माण गतिविधियों में सुस्ती से एशियाई बाजारों में जारी गिरावट के दबाव में हुई बिकवाली से आज शेयर बाजार लगभग एक प्रतिशत लुढ़ककर लगातार तीसरे दिन गिरावट पर बंद हुआ। 

सरकार के विदेशी संस्थागत निवेशकों को न्यूनतम वैकल्पिक कर (मैट) से मुक्त किए जाने के फैसले से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के सहारे मजबूत शुरूआत करने के बावजूद दोपहर बाद हुई चौतरफा बिकवाल के दबाव में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 242.88 अंक अर्थात 0.95 फीसदी गिरकर 25453.56 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 68.85 अंक यानि 0.88 प्रतिशत टूटकर 7717 अंक पर बंद हुआ।  

निक्की पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक पर चीन का औद्योगिक उत्पादन अगस्त में लगातार छठी बार गिरकर 47.3 पर आ गया, जो मार्च 2009 के बाद का निचला स्तर है। जुलाई में यह 47.8 रहा था। इससे एशियाई बाजारों के लगातार तीसरे दिन गिरने से घरेलू बाजार में भी निवेशकों की निवेशधारणा कमजोर रही। 

सरकार के विदेशी निवेशकों को मैट से छूट देने का असर बाजार पर अधिक देर नहीं रह सका और भारी बिकवाली से सैंसेक्स और निफ्टी लगातार तीसरे दिन गिरे। वित्तमंत्री अरुण जेतली ने कल कहा था कि सरकार ने ए.पी. शाह समिति की सिफारिशें मंजूर करते हुए विदेशी संस्थागत निवेशकों पर 01 अप्रैल 2015 से पहले भी मैट नहीं लगाने का फैसला किया है। 

विदेशी बाजार में जापान का निक्की 0.39 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.18 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.37 प्रतिशत लुढ़का, जबकि दक्षिण का कोरिया कोस्पी 0.05 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.35 प्रतिशत मजबूत रहा। बीएसई में कुल 2753 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 1394 गिरावट और 1221 बढ़त पर रहे जबकि 138 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में कुल 1283 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें 688 नुकसान में और 549 फायदे में रहे जबकि 46 में स्थिरता रही।  

Advertising