पैनासोनिक ने उतारा बिना बिजली वाले वॉटर प्यूरीफायर

Wednesday, Sep 02, 2015 - 09:51 AM (IST)

नई दिल्ली: टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनी पैनासोनिक नॉन इलैक्ट्रिक (बिजली से नहीं चलने वाले) वॉटर प्यूरीफायर बाजार में उतर गई है। उचित मूल्य पर स्वच्छ पेयजल समाधान के जरिए कंपनी का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी परिवार हैं।   
 
पैनासोनिक ने बयान में कहा कि उसने गैविटी फेड वॉटर प्यूरीफायर के तीन माडल उतारे हैं। इनकी कीमत 1,499 से 2,199 रुपए के बीच है। पैनासोनिक इंडिया के अध्यक्ष डाइजो इतो ने कहा कि हमारा मानना है कि इस पहल से हम स्वच्छ भारत मिशन में योगदान कर पाएंगे और शहरी और ग्रामीण भारत के परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराएंगे। पैनासोनिक का इरादा इन वॉटर प्यूरीफायर का निर्यात अन्य विकासशील देशों को भी करने का है।
 
Advertising