कच्चा तेल वायदा कीमतों में गिरावट

Tuesday, Sep 01, 2015 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्ली: ऊर्जा के शीर्ष खपतकर्ता देश चीन में अगस्त माह में विनिर्माण गतिविधियों कमजोर पडऩे संबंधी आंकड़ों के आने के बाद एशियाई कारोबार में कमजोरी के रुख से सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को कम किया जिससे वायदा कारोबार में आज कच्चा तेल की कीमत 61 रुपए की गिरावट के साथ 3,241 रुपए प्रति बैरल रह गई।  

एमसीएक्स में कच्चा तेल के अक्तूबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 61 रुपए अथवा 1.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,241 रुपए प्रति बैरल रह गए जिसमें 814 लॉट के लिए कारोबार हुआ। इसी प्रकार कच्चा तेल के सितंबर डिलीवरी वाले अनुबंध के भाव 49 रुपए अथवा 1.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,181 रुपए प्रति बैरल रह गए जिसमें 1,363 लॉट के लिए कारोबार हुआ। 

इस बीच न्यूयार्क मर्केन्टाइल एक्सचेंज में देर सुबह के कारोबार में कच्चा तेल के वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डल्यूटीआई) के अक्तूबर डिलीवरी अनुबंध की कीमत 1.50 डॉलर की गिरावट के साथ 47.70 डॉलर प्रति बैरल रह गई जबकि ब्रेंट क्रूड के अक्तूबर डिलीवरी अनुबंध की कीमत 1.46 डॉलर की गिरावट के साथ 52.69 डॉलर प्रति बैरल रह गई। 

Advertising