कमजोर आंकड़ों से एक साल के निचले स्तर पर शेयर बाजार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 04:35 PM (IST)

मुंबईः आर्थिक विकास दर की धीमी रफ्तार, औद्योगिक उत्पादन में गिरावट और विनिर्माण गतिविधियों में सुस्ती से हतोत्साहित निवेशकों की भारी बिकवाली से आज शेयर बाजार दो प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर एक साल के निचले स्तर पर बंद हुआ। 

कमजोर शुरूआत के साथ लगातार बिकवाली के दबाव में रहते हुए बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 24 अगस्त के बाद की सबसे बड़ी 586.65 अंक की एकदिनी गिरावट लेकर 11 अगस्त 2014 के बाद के निचले स्तर 25696.44 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी भी एक सप्ताह की सबसे बड़ी 185.45 अंक की एकदिनी गिरावट के साथ 7800 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 17 अक्तूबर 2014 के बाद के न्यूनतम स्तर 7785.85 अंक पर रहा। 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) दर 7 प्रतिशत रही जबकि वित्त वर्ष 2014-15 की चौथी तिमाही में यह 7.5 फीसदी रही थी। साथ ही 8 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की उत्पादन वृद्धि दर जुलाई में घटकर 1.1 प्रतिशत पर आ गई जो 3 महीने के निचला स्तर है। इससे हतोत्साहित निवेशकों की भारी बिकवाली से शेयर बाजार पर दबाव बना है।  

निक्की पर्चेजिंग मैनेजर्स सूचकांक पर उत्पादन और नए ऑर्डरों दोनों के वृद्धि दर घटने से अगस्त में देश में विनिर्माण गतिविधियों का सूचकांक जुलाई के 52.7 के मुकाबले घटकर अगस्त में 52.3 पर आ गया। निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक एच.डी.एफ.सी. बैंक के आधार दर में 0.35 प्रतिशत की कटौती से अन्य बैंकों पर भी दर में कमी करने का दबाव बढऩे से बैंकिंग क्षेत्र की आय में कमी आने की आशंका ने भी सैंसेक्स और निफ्टी के प्रति निवेशकों की निवेशधारणा को कमजोर किया। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की अध्यक्ष क्रिस्टीन लगार्ड के वैश्विक आर्थिक विकास की रफ्तार उम्मीद के विपरीत कमजोर रहने के बयान से विदेशी बाजारों में आई भारी गिरावट का दबाव भी घरेलू शेयर बाजार पर देखा गया। 

ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. 2.30 प्रतिशत, जापान का निक्की 3.84 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 2.24 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.40 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.28 प्रतिशत गिर गया। इस दौरान बी.एस.ई. के सभी 13 समूहों पर बिकवाली हावी रही। आईटी, टेक, हैल्थकेयर, एफएमसीजी, पावर, तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑटो, पीएसयू, कैपिटल गुड्स, रियल्टी, धातु और बैंकिंग समूह के शेयर 1.02 प्रतिशत से 3.63 प्रतिशत तक लुढ़क गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News