सोना-चांदी एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर

Tuesday, Sep 01, 2015 - 02:37 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 200 रुपए चढ़कर 27,060 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा तथा चांदी 150 रुपए की छलांग लगाकर 35,150 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। सोना पिछले 3 कारोबारी दिवस में 410 रुपए और चांदी 950 रुपए प्रति उछल चुकी है। दोनों धातुओं का यह एक सप्ताह का उच्चतम स्तर है। 

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर 0.77 प्रतिशत मजबूत होकर 1141.8 डॉलर प्रति औंस बोला गया। अमरीकी सोना वायदा भी 9.20 डॉलर चढ़कर 1140.80 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में आई नरमी से सोने को बल मिला है क्योंकि इससे पीली धातु अन्य मुद्राओं वाले देशों के खरीददारों के लिए सस्ती हो गई है। साथ ही आज सभी प्रमुख एशियाई और यूरोपीय शेयर बाजारों में गिरावट से भी इसमें तेजी दर्ज की गई है। 

निवेशकों में चीन को लेकर दुनिया भर में छाई आर्थिक अनिश्चितता के बीच सोने में निवेश को सुरक्षित मान रहे हैं। लंदन में चांदी हाजिर भी 0.03 फीसदी बढ़कर 14.58 डॉलर प्रति औंस बोली गई। 

Advertising