सोना 160 रुपए मजबूत, चांदी 200 रुपए चमकी

Monday, Aug 31, 2015 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में जारी नरमी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपए के टूटने और स्थानीय जेवराती मांग आने से सोना स्टैंडर्ड लगातार दूसरे सत्र में मजबूत होता हुआ 160 रुपए चढ़कर 26,860 रुपए प्रति 10 ग्राम पर और चांदी 200 रुपए चमककर 35,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। 

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर एक डॉलर उतरकर 1132 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। पिछले सप्ताह भी इसमें दो प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई थी। अमरीकी सोना वायदा भी 0.60 डॉलर लुढ़ककर 1132.50 डॉलर प्रति औंस पर रहा। 

बाजार विश्लेषकों के अनुसार, कीमती धातुओं पर अमरीकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में सितंबर में संभावति बढ़ौतरी का दबाव कायम है। फेडरल रिजर्व के उपाध्यक्ष स्टानली फिशर ने पिछले सप्ताह व्योमिंग के जैकसन होल में केन्द्रीय बैंकों के सम्मेलन में कहा था कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में आई अनिश्चितता से ब्याज दर बढ़ौतरी का रास्ता तैयार हो सकता है। उन्होंने कहा कि निवेशकों की निगाहें फेडरल रिजर्व के घोषणा पर टिकी है। इस बीच लंदन में चांदी 0.05 डॉलर लुढ़ककर 14.5 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। 

Advertising