सबके लिए घरः 305 शहर चुने, पंजाब-हरियाणा इग्नोर

punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2015 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्लीः ''सबके लिए घर'' योजना के तहत केंद्र सरकार ने पहले चरण में 9 राज्यों के 305 शहरों को चुना है। इन 9 राज्यों में से 6 में या तो भाजपा की सरकार है या वहां पार्टी के सहयोग से सरकार बनी है। इनमें पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ शामिल नहीं है। जिन राज्यों को शामिल किया है उनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, जम्मी-कश्मीर और झारखंड। 

बाकी 3 राज्यों में ओडिशा, केरल और तेलंगाना शामिल हैं। 305 शहरों में से मध्य प्रदेश के सबसे अधिक 74 शहर हैं। राजस्थान के 40, छत्तीसगढ़ के 36, गुजरात के 30, जम्मू-कश्मीर के 19, झारखंड के 15, केरल के 15, ओडिशा के 42 और तेलंगाना के 34 शहरों को चुना गया है। शहरी आवास योजना के तहत केंद्र सरकार गरीबों को गर खरीदने के लिए एक लाख से 2.3 लाख रुपए तक की मदद देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News