अगर आपने आज नहीं भरा रिटर्न तो देना होगा जुर्माना

Monday, Aug 31, 2015 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: वित्त वर्ष 2014-15 के लिए व्यक्तिगत आयकर रिटर्न भरने की अंतिम तारीख आज (31 अगस्‍त) है। अगर आपने अभी तक अपना रिटर्न नहीं भरा है तो इसे जल्द से जल्द ही भर लें।  

इस बीच अगर किसी कारण से आप आखिरी वक्त तक रिटर्न नहीं भर पाए हैं तब भी घबराने की बात नहीं है। विशेषज्ञों के अनुसार, आप अपना रिटर्न आगामी 31 मार्च तक बिना किसी दंड के भर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके नाम कोई आयकर बकाया नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा है तो 31 अगस्त तक रिटर्न भरना ही होगा वरना जुर्माना लगेगा। 
 
गौरतलब है कि इस बार वित्त मंत्रालय ने आयकर रिटर्न के लिए 3 पन्ने का नया फ़ॉर्म जारी किया है। इस नए फॉर्म में विदेश यात्रा की जानकारी देने की शर्त हटा दी गई है। रिटर्न भरने के दौरान वैसे बैंक खातों की जानकारी देना भी ज़रूरी नहीं, जिनमें बीते 3 साल से लेन-देन बंद है लेकिन आयकर दाताओं को अपने चालू बैंक खातों से जुड़ी जानकारी देनी होगी। नए फ़ॉर्म में विदेश में संपत्ति का ब्यौरा देने की प्रक्रिया को भी आसान बनाया गया है।
Advertising