शेयर बाजार में तेजी बरकरार

punjabkesari.in Friday, Aug 28, 2015 - 04:35 PM (IST)

मुंबईः वैश्विक बाजार में लगभग पूरे सप्ताह रहे उथल-पुथल के बीच अमरीका में जारी आर्थिक विकास के मजबूत आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की जबरदस्त लिवाली की बदौलत आज शेयर बाजार करीब आधी फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ लगातार दूसरे दिन तेजी पर बंद हुआ। 

चीन सरकार के अपने बाजार को सहारा देने के लिए किए गए प्रयासों से एशियाई बाजारों में आई तेजी के सहारे शुरूआती मजबूती बरकरार रखते हुए बी.एस.ई. का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 161.19 अंक अर्थात 0.61 प्रतिशत बढ़कर 26392.38 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 53 अंक यानि 0.67 प्रतिशत की बढ़त लेकर 8000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 8001.95 अंक पर बंद हुआ। 

अमरीका में जून में समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान सकल घरेलू उत्पाद (जी.डी.पी.) में बाजार के 2.3 प्रतिशत के अनुमान से कहीं ज्यादा 3.7 फीसदी की बढ़ौतरी से वैश्विक आर्थिक परिदृश्य में जारी उथल-पुथल के बावजूद सितंबर में अमरीकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें बढ़ाने की संभावना को बल मिला है। इससे निवेशकों की निवेशधारणा मजबूत होने से सैंसेक्स और निफ्टी में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गई। 

साथ ही चीन सरकार के अपने बाजार में आए भूचाल को थामने के उद्देश्य से ब्याज दरों में 0.25 फीसदी तक कटौती के बाद अब पेंशन फंड के जरिए शेयर बाजार और अन्य परिसंपत्तियों में 313.05 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा से एशियाई बाजारों की तेजी से घरेलू शेयर बाजार को बढ़त बनाने में मदद मिली। 

विदेशी बाजारों में तेजी रही। ब्रिटेन का एफटीएसई 0.14 प्रतिशत, जापान का निक्की 3.03 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.56 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 4.90 प्रतिशत चढ़ा। वहीं, हांगकांग का हैंगसैंग 1.04 प्रतिशत उतर गया। इस दौरान बैंकिंग, हैल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और रियल्टी समूह की गिरावट को छोड़कर कैपिटल गुड्स, पावर, एफएमसीजी, पीएसयू, धातु, तेल एवं गैस, ऑटो, आईटी और टेक समूहों के शेयरों में 0.20 प्रतिशत से 1.76 प्रतिशत तक की तेजी रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News