सबसे ज्यादा 1000 के नोट निकलते हैं नकली

Friday, Aug 28, 2015 - 04:46 PM (IST)

मुंबईः सरकार और रिजर्व बैंक के इस पर लगाम लगाने के तमाम प्रयासों के बावजूद देश में नकली नोटों की संख्या में पिछले वित्त वर्ष में भी नकली नोटों की संख्या में 22 प्रतिशत की बढ़ौतरी दर्ज की गई और सबसे ज्यादा 1000 रुपए के नोट नकली पाए गए। 

रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2013-14 में जहां में जहां कुल 488273 नकली नोट पाए गए थे, वहीं 2014-15 में इनकी संख्या 21.74 प्रतिशत बढ़कर 594446 पर पहुंच गई। केंद्रीय बैंक ने अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा है कि दो रुपए और 5 रुपए के नोटों को छोड़कर हर मूल्य के नकली नोटों की संख्या में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। 

आर.बी.आई. ने बताया कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान प्रचलन में जारी 1000 रुपए के हर एक लाख नोटों में 2.338 नोट नकली निकले। वहीं, 500 रुपए के प्रति लाख 2.087 नोट तथा 100 रुपए के प्रति लाख 1.21 नोट नकली पाए गए। संख्या के आधार पर 500 के 273923 नोट (मूल्य 136961500 रुपए), 100 रुपए के 181799 नोट (मूल्य 18179900 रुपए) तथा 1000 रुपए के 131190 (मूल्य 131190000 रुपए) के नोट नकली मिले। 

इस साल 31 मार्च को समाप्ति वित्त वर्ष के दौरान नकली नोटों में 95.6 प्रतिशत की पहचान व्यावसायिक बैंकों ने तथा 4.4 प्रतिशत की रिजर्व बैंक ने की है। उसने बताया कि नकली नोटों पर लगाम कसने के लिए वह इस साल 31 दिसंबर से वर्ष 2005 से पहले जारी किए गए नोटों को प्रचलन से वापस लेने का फैसला किया है। साथ ही गुरुवार को सभी व्यावसायिक बैंकों को हिदायत दी गई है कि वे काऊंटर पर या बैक ऑफिस के जरिए जमा कराए जाने वाले सभी नोटों की मशीन से जांच करें।

Advertising