गैमन इंडिया- जीआईपीएल ने 9 कंपनियों से विनिवेश किया

Friday, Aug 28, 2015 - 12:11 PM (IST)

नई दिल्लीः गैमन इंडिया लि. के निदेशक मंडल की बैठक 27 अगस्त 2015 को हुई, जिसमें निम्नलिखित प्रस्तावों को संज्ञान में लिए गए। 

उसकी स्टैप डाउन सहायक कंपनी गैमन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लि. (जीआईपीएल) द्वारा 563 करोड़ रुपए में उसकी निम्नलिखित कंपनियों की बिक्री बीआईएफ इंडिया होल्डिंग्स पीटीई लि. को करने के लिए शेयर खरीद करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका वित्त पोषण ब्रुकफिल्ड असेट मैनेजमेंट तथा उसके सहयोगियों और कोर इंफ्रास्ट्रक्चर इंडिया फंड पीटीई लि. द्वारा किया गया था।

1) अपर्णा इंफ्राएनर्जी इंडिया प्रा. लि. (100 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

2) सिक्किम हाईड्रो पॉवर वेंचर्स लि. (100 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

3) प्रवरा रिन्युएबल एनर्जी लि. (100 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

4) आंध्र एक्सप्रेवे लि. (100 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

5) राजामुंद्री एक्सप्रेसवे लि. (100 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

6) कोसि ब्रिज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लि. (100 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

7) गोरखपुर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी लि. (100 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

8) मुंबई नासिक एक्सप्रेस वे लि. (लगभग 80 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

9) विजयवाड़ा गुंडुगोलानु रोड़ प्रोजेक्ट प्रा. लि. (100 प्रतिशत सहायक कंपनी) 

इस बैठक में जीआईपीएल बोर्ड द्वारा 62.5 करोड़ रुपए में विजाग सीपोर्ट प्रा. लि. की 50 प्रतिशत शेयरधारिता की बिक्री लास्टिन इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स लि. को करने की भी सिफारिश की गई।

Advertising