11 पैसे सुधरा रुपया

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2015 - 05:40 PM (IST)

मुंबई: बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 66.04 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले दिवस यह पांच पैसे टूटकर 66.15 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना कम होने के संकेत से रुपए ने 20 पैसे चढ़कर 65.95 रुपए प्रति डॉलर पर मजबूत शुरुआत की।

लेकिन, आरंभिक कारोबार में टूटता हुआ 66.15 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक लुढ़क गया। शेयर बाजार की जबरदस्त तेजी से रुपया एक बार फिर मजबूती की तरफ बढ़ा और 65.86 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर को छूने के बाद कुछ बढ़त गंवा कर पिछले दिवस की तुलना में 11 पैसे की तेजी के साथ 66.04 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजार की तेजी से रुपया सुधरा है। हालांकि, विदेशी निवेशकों ने पूंजी बाजार में आज भी शेयरों और प्रतिभूतियों (डेट) की बिकवाली की जिससे इसकी बढ़त पर लगाम रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News