22 हजार रुपए तक गिर सकता है सोना

Saturday, Aug 15, 2015 - 10:21 AM (IST)

नई दिल्लीः बीते एक साल के दौरान सोना 2750 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। पिछले साल14 अगस्त 2014 को सोने की कीमत 28,614 रुपए प्रति ग्राम थी। जबकि इस साल  सोना 25,862 रुपए प्रति 100 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। 

सुत्रों मुताबिक सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला आगे भी जारी रहने की उम्मीद है। सोने के दाम अगले इंडिपेडेंस-डे तक 22,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ सकते है  क्योंकि सितंबर से अमरीका में ब्याज दरें बढ़ने की पूरी संभावना है। इसके अलावा चीन और भारत से घटती डिमांड और इक्विटी मार्कीट से मिलते बड़े रिटर्न से निवेश के लिए सोने मांग कम हुई है।

देश के बड़े पांच ब्रोकिंग हाउस के बीच कराए गए पोल के मुताबिक सोने की कीमतों में गिरावट का दौर जारी रहेगा। पांचों ब्रोकिंग हाउस ने एक सूर में कहा सोने में गिरावट का रुक्षान है। अगले साल 15 अगस्त तक तक सोना 22,000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है।

 
Advertising